Dec 6, 2013

घोंसला और पेड़

1. सिर्फ तना बचा था
पत्ते, डाली टहनियाँ सब छांट दी गयी
दूर बेठी चिड़िया उदास थी
जिन तिनकों को हवाओं से लड़ते हुए जुटाकर घोंसला बनाया था उसने
आज उसे भी हटा दिया गया
"पेड़ के घने होने से उसके गिरने का खतरा बढ़ गया था"
इस दलील के साथ वो सरकारी आदमी चला गया
चिड़िया भी उड़ चुकी थी तब तक
कुछ और तिनके जुटाने...


2. बाप बरगद है, मां पीपल है
मैं नीम हूं, बहन गुलमोहर है
पत्नी गुलाब है, औलाद बेल है
आधुनिकता की दौड़ में
कृपया वृक्षों को न काटें



No comments:

Followers