Oct 5, 2012

मुम्बईकर

कैसे कर लेते हो भईया
थोड़े से वेतन में महीने भर गुजारा
भीड़ भरी लोकल में चर्चगेट तक की यात्रा
ऑफ़िस की खींचतान के बीच थोड़ा सा मजाक
बरसों पुराने शूट में दोस्तों की शादी अटेंड करना
बेटे की ज़िद को कैसे भी पूरा करना
पटाखों की गूँज में फोन पर बात कर लेना
रात को एक बजे सोना, सुबह छह बजे उठना
तुम कहीं आम मुम्बईकर तो नहीं....!

किश्तों में ही सही

अब ना तो वो पूरा कहते हैं
अब ना ही हम पूरा सुनते हैं
खैर बात तो होती है
चाहे किश्तों में ही सही

वो ज़रा सा देख लेते हैं
हम थोड़ा झांक लेते है
खैरं मुलाक़ात तो होती है
चाहे किश्तों में ही सही
हम तकिया फेंक देते हैं
वो चद्दर खींच लेते हैं
खैर पूरी रात तो होती है
चाहे किश्तों में ही सही

हम छतरी तान देते है
वो थोड़ा भीग जाते हैं
खैर बरसात तो होती है
चाहे किश्तों में ही सही

वो थोड़ा रो भी लेते हैं
हम थोड़ा हंस भी देते हैं
जिंदगी साथ तो होती है
चाहे किश्तों में ही सही..
-दामोदर व्यास
4, अक्टूबर 2012, 2AM

बेटियां

कभी महसूस ही नहीं होता 
बीज का अंकुरण 
पत्तियों का प्रस्फुटन 
तनें का बढ़ना 
शाखों का निकलना
फूलों का खिलना
बेटियां कब बड़ी हो जाती है 
कभी महसूस ही नहीं होता।
-5 अक्तूबर, 3PM 

Oct 3, 2012

अरे ये कहाँ आ गए

अरे ये कहाँ आ गए
ऐसी जगह तो तस्वीरों में देखी है
आँखों को आदत नहीं है
ये हरियाली देखने की
यहाँ तो पी पो भी नहीं है
यहाँ की आदत हमें नहीं है
हमारी सांसें तो
सल्फर डाई ऑक्साइड से चलती है
यहाँ तो एक दिन एक सप्ताह लगता है
चलो वही चले
जहाँ अट्ठन्नी जैसे
दिन खर्च हो जाता है.
यहाँ और रहा तो
ये गाँव शहर का
कोंटेक्ट नंबर मांग लेगा...
-दामोदर व्यास

Followers